Mani Shankar Aiyar on Azadi| बड़बोले अय्यर के बिगड़े बोल कहा ‘हम अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं’

2021-11-23 8

#ManishankarAyyar #CongressLeaderManishankarAyyar
अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Manishankar Ayyar एक बार फिर चर्चा में है। Kangna Raunat के बाद आजादी पर नया ज्ञान मणिशंकर अय्यर की तरफ से आया है। अय्यर ने कहा कि पिछले 7 साल से हम अमेरिकियों के गुलाम हैं। एक सेमिनार में चर्चा के दौरान अय्यर ने कहा कि साल 2014 के बाद से हम America की गुलामी कर रहे हैं। अय्यर ने आगे कहा कि पिछले 7 साल से हम देख रहे हैं कि गुटनिरपेक्षता की बात नहीं हो रही है। शांति को लेकर कोई चर्चा नहीं होती है हम अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं और उनके कहने पर चीन से बचते फिर रहे हैं।